आधी रात बिजली विभाग ने काटी बिजली

शिवपुरी। बीती रात्रि शहर के आधे हिस्से में बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रातभर लोग गर्मी और मच्छरों से जूझते रहे।

रात में 11 बजे से गई बिजली आज सुबह 8 बजे आई जहां परेशान लोगों ने कई बार बिजलीघर पर फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद रात्रि में लोग बिजलीघर पर पहुंचे जहां ताला लटका हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में बिजली विभाग की मनमानी चरम सीमा पर है। जहां विभाग द्वारा आये दिन बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है और उसे मेंटीनेंस का नाम दे दिया जाता है। बीती रात्रि भी यही स्थिति उत्पन्न हुई जहां रात्रि 11 बजे से बिजली की सप्लाई बंद कर दी।



जिससे गर्मी और मच्छरों के होने से लोग जागते रहे। कुछ लोग छतों पर पहुंचे तो वहां भी मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया जिससे परेशान होकर रात्रि में लोग बिजली घर पहुंच लेकिन वहां भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

पुरानी शिवपुरी सहित छत्री रोड, इन्दिरा कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, सर्वोदय नगर, फिजीकल क्षेत्र सहित आधे शहर में बिजली सप्लाई बंद रही और आज सुबह 8 बजे बिजली की सप्लाई को प्रारंभ किया गया।