शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम मामौनीखुर्द में एक महिला ने अपने दोनो बच्चो के साथ कुएं में छलांग लगाने की घटना प्रकाश में आई है। बताया गया मां सहित दोनो बच्चों की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस मृतका को हत्यारोपी मानते हुए उसके विरूद्ध धारा 302 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्रंतर्गत आने वाले ग्राम मामौखुर्द में निवास करने वाली अवधेश पत्नि धनीराम पाल ने अपने अपने 02 वर्षीय बालक कल्ला व 04 वर्षीय बालक विकास को साथ लेकर कुऐं में कूद गई।
बताया गया है कि ग्रामीणो को इस घटना की जानकारी लगने पर महिला और उसके दोनो बच्चो को बचाने की कोशिश की गई। कुए में से किसी तरह ग्रमाीणो ने तीनो को निकाला लेकिन मां और उसके बच्चे की सांसे नही चल रही थी