शिवपुरी। शिवपुरी में विगत वर्ष से सोसायटी फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट शिवपुरी के तत्वाधान में शिवपुरी वासियो को सिन्ध का जल मुहैया कराने चले आ रहे जल आन्दोलन के क्रम में म.प्र. सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को एक उच्च स्तरीय बैठक में 6 माह में शिवपुरी वासियों को जल मुहैया कराने के निर्देश पर जल आन्दोलन संचालन समिति ने बैठक कर सर्वस मति से सरकार की शिवपुरीवासियों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुये धन्यवाद दिया है। वहीं जल आन्दोलन की 22 मई 2015, 31 मई, 1 जून की बैठक में निर्धारित नीति और 8 जून के ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं पर सहानुभूति विचार उपरान्त कार्यवाही न होने तथा लोगों को शुद्ध जल प्राप्त न होने तक जल आन्दोलन जारी रहेगा।
बैठक की शुरुआत करते हुये लेाकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने जल आन्दोलन के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात सोयसाटी फॉर पब्लिक इनट्रेस्ट के अध्यक्ष एवं जल आन्दोलन के एड.पीयूष शर्मा ने म.प्र. के महामहिम राज्यपाल को दिनांक 30.06.2015 को संस्था के प्रतिनिधि मण्डल के साथ भोपाल में जाकर दिये ज्ञापन की जानकारी दी एवं उसी तिथि को भोपाल में पत्रकार वार्ता भी ली गई। उन्होंने कहा कि हमारा रचनात्मक, सकारात्मक सहयोग सरकार के अधिकारियों के साथ सिन्ध के शिवपुरी आने तक रचनात्मक रहेगा जिससे सरकार के निर्देशों पर नजर रखी जा सके। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे मनोज गौतम ने कहा कि हमारा आन्दोलन एक है हम एक है हमारा प्रयास होगा कि हमारे प्रयासो को उस चिडिय़ा के प्रयास के रुप में दे ाा जाये जो जंगल की आग बुझाने अपनी चोंच में पानी भरकर प्रयास करती है। बैठक को जगदीश बग्गा एवं कैलाश चन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन भूपेन्द्र विकल ने किया। इस बीच ढब्बू शर्मा, जयसिंह सहित कई लेागों ने सुझाव रखे। बैठक का आयोजन कमलागंज स्थित सत्यनारायण मंदिर के सामने पूर्व जाने माने नेता स्व.शीतल प्रकाश जैन जी के मकान के सामने किया गया। यह बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समय-समय पर बैठकेें, व प्रभात फेरियाँ निकालकर आम लेागों से फीडबैक लिया जाऐगा। साथ ही समय-समय पर सरकार के प्रतिनिधियों से भी समन्वय कायम कर शुद्ध पेयजल प्राप्ति हेतु निरन्तर सहयोग और उसका सकारात्मक संघर्ष जारी रखा जायेगा। इस बैठक में पूर्व पार्षद अनिल वघेल, ज्ञान प्रकाश जैन, धर्मेन्द्र गुर्जर, महेन्द्र सिकरवार, कपिल गुर्जर, पुष्पेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, संजय प्रकाश जैन, मुकेश पाराशर, हिमंाशू शर्मा, रोहित दुबे, शिवम गुप्ता, अमित बंसल, अरविन्द्र तिवारी, विपिन शिवहरे, सुमरन सिंह यादव, देवेन्द्र जैन, सतेन्द्र शर्मा, दिनेश राजे, इकरार खांन, राजकुमार पंाण्डे, सेवाराम रावत, कमलेश शर्मा, भरत तिवारी, भूपेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र सिंह यादव, कमल रावत, दीपक सिकरवार, मनीष शिवहरे, रोहित शिवहरे आदि मौजूद रहे।