शिवपुरी। गुप्त नवरात्रि के चलते आज रात्रि 9 बजे से विशाल मां भगवती जागरण मां राजेश्वरी मंदिर पर आयोजित किया जायेगा।
जिसमें मैय्या का भव्य श्रृंगार मेवाओं से किया जायेगा। वहीं मथुरा से आई बंटू शर्मा एण्ड पार्टी मनमोहक झांकियों के साथ भजनों की प्रस्तुति देगी। उक्त जागरण का कार्यक्रम मां राज राजेश्वरी दरबार भक्त मण्डल द्वारा किया जायेगा।