पिछोर। अपर सत्र न्यायाधीश व्हीएस पाटीदार ने हत्या के एक मामलें में चार आरोपियों को दोषी मानते हुए उन्हे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन के मुताबिक 12 मार्च 2007 को सॉय 8 बजे पिछोर के ग्राम कालीपहाडी में राजधर लोधी के कुएं पर मनोज लोधी की धनीराम पुत्र देशराज लोधी,रवि उर्फ रवीन्द्र क ुमार पुत्र रमेश लोधी निवासी काली पहाडी डामरोन हाल शिवपुरी रोड पिछोर,रामवीर पुत्र रामदास लोधी,अनिल कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार नामदेव निवासी काली पहाडी डामरोन ने मिलकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में मृतक के परिजनो द्वारा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर 8 सित बर को न्यायालय में एक परिवाद पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद उक्त चारों लोगो को इस हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया और आज सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया।