गणित का निरस्त पेपर 14 जुलाई को

शिवपुरी। 12वीं कक्षा के पूरक परीक्षा के गणित के पेपर में हुई त्रुटि को बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। परीक्षा रद्द करते हुए इसके लिए नई तिथि जारी की गई है।

प्रश्नपत्र में 11वीं एवं 1०वीं के सवाल शामिल किए गए थे। सोमवार को बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इस दिन 12वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर होना था लेकिन इसमें भारी त्रुटि सामने आई। जैसे ही छात्रों के हाथ में पेपर पहुंचा तो उनके होश उड़ गए थे।

छात्रों ने परीक्षा कक्ष में ही अपनी नाराजगी जता दी थी। उनका कहना था कि पेपर पूरी तरह से सिलेबस से बाहर का है। लेकिन बोर्ड से कोई निर्देश नहीं आए थे। इस वजह से परीक्षा आयोजित कराई गई।

छात्रों की मांग थी कि परीक्षा स्थगित की जाए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव शशांक मिश्र ने 12वीं की गणित विषय की परीक्षा रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की गोपनीय सामग्री 13 जुलाई को वितरित होगी। परीक्षा सुबह 8.3० बजे से दोपहर 11.3० बजे के मध्य पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पुन: आयोजित होगी।