शिवपुरी। भाजपा नगर महामंत्री और नपाध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में लड़े हरिओम राठौर ने आरोप लगाया है कि इस समय नगरपालिका द्वारा पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है। नलों में ऐसा पानी आ रहा है मानो किसी गटर को खोल दिया गया हो।
फिल्टर प्लांट के पानी का शुद्धिकरण न तो ब्लीचिंग पाउडर और न ही फिटकरी से किया जा रहा। दूषित और दुर्गंधयुक्त पानी का सेवन कर इस क्षेत्र के लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
श्री राठौर अखबारों के दफ्तरों में दूषित पानी की बोतल लेकर आये। पानी गंदा और मटमेला था तथा उसमें तीव्र दुर्गंध आ रही थी। उनका कहना है कि लगभग 15 दिन से ऐसे ही दूषित जल की सप्लाई हो रही है और उन्होंने जब इसके बारे में सहायक यंत्री श्री गुप्ता से बातचीत की तो उन्हें कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला।
यह पानी इतना दूषित है कि इसका पीने में उपयोग तो किसी तरह संभव ही नहीं है यहां तक कि नहाने में भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। श्री राठौर का आरोप है कि घसारई तालाब से फिल्टर प्लांट में आ रहे पानी का कोई शुद्धिकरण नहीं किया जा रहा हालांकि लाखों रुपये का ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी खरीद की गई है।
लेकिन ऐसा लगता है कि इनकी खरीद मात्र कागजों में ही है। गंदे पानी का सेवन करने से सैंकड़ों लोग पेट की बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि नगरपालिका दूषित पेयजल की सप्लाई कर इस इलाके के लोगों से दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है।
उन्होंने नगरपालिका को अल्टीमेटम दिया कि यदि शीघ्र ही दूषित पेयजल की सप्लाई नहीं रोकी गई और पानी का शुद्धिकरण कर सप्लाई नहीं की गई तो वे नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन करने पर विवश होंगे।