कड़े पहरे में हुई चपरासी व चौकीदार की परीक्षा

शिवपुरी। आज रविवार को व्यापमं द्वारा भृत्य व चौकीदार पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्रों पर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाने से पीजी कॉलेज में ऑब्जर्वर और मीडियाकर्मियों के बीच नोंकझोंक हुई इसके बाद ऑब्जर्वर ने परीक्षा कक्ष में पत्रकारों को प्रवेश दिलाया।

विदित हो कि व्यापमं द्वारा पूर्व में कराई गई परीक्षाओं में धांधली के चलते कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया। जिन्हें देखते हुए आज व्यापम ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ परीक्षा आयोजित कराई। जिनके लिए 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये और वहां पर पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई, साथ ही वीडियोग्राफी कर परीक्षा की मॉनीटरिंग की गई।

कई परीक्षा केन्द्रों पर ऑरिजनल आईडी प्रूफ न लाने के लिए उन्हें परीक्षा से वंचित रखा गया। वहीं जिन परीक्षार्थियों के पास मोबाइल थे उन्हें भी प्रवेश पर रोक लगा दी लेकिन परीक्षार्थियों ने मोबाइल को अन्यत्र व्यवस्था कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश किया। परीक्षा सुबह 10 से प्रारंभ होकर दोपहर 12.15 तक चली।