शिवपुरी। गत दिवस पुलिस थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एबी रोड़ स्थित व्ही.मार्ट शोरूम के पार्किंग स्थल से एक बाईक चोरी की घटना सामने आई है। बताना होगा कि कुछ दिनों पूर्व भी व्ही मार्ट के सामने से एक बाईक को अज्ञात चोरों ने तड़ दिया था इसके बाद पुलिस ने भी आश्वस्त किया था कि आमजन अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा करें लेकिन अब तो पार्किंग भी असुरक्षित महसूस की जाने लगी है। क्योंकि जब व्ही.मार्ट शोरूम के पार्किंग स्थल से ही वाहन चोरी हो गया है तो समझा जा सकता है कि पार्किंग क्षेत्र भी अब चोरों के लिए कितने मुफीद साबित हो रहे है और यहां सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे है। पुलिस ने बाईक चाकल की रिपोर्ट पर कायमी कर मामला की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थना कोतवाली के विपिन कुमार पुत्र राजे कुमार शर्मा उम्र 28 वर्ष की बाईक हीरो एम पी 07 एम जे 2950 कीमत लगभग 10 हजार को बीते रोज व्ही.मार्ट की पार्किंग स्थल से अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस बाईक चेारी की जानकारी विपिन को तब लगी वह पार्किंग के अंदर अपना वाहन खड़े स्थान पर लेेने पहुंचे लेकिन यहां बाईक नहीं मिली। इसे लेकर व्ही.मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी कठघरे में है जहां इन्होंने पार्कि ग स्थल तो बना दिया लेकिन वाहन की सुरक्षा के लिए कोई जि मेदार तैनात नहीं। यही कारण है कि आज तो विपिन की बाईक चोरी हुई है आगे अन्य चोरियों की भी संभावना है। इस मामले को लेकर विपिन ने पुलिस थाना कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ बाईक चोरी का मामला पंजीबद्ध कराया है। बताना होगा कि अभी कुछ दिनों पूर्व भी व्ही.मार्ट शोरूम के सामने से एक बाईक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था और अब पार्किंग स्थल से ही बाईक चोरी हो गई। ऐसे में आमजन को स्वयं अपने वाहन की सुरक्षा के प्रति अब सचेत होने की जरूरत है।