शिवपुरी। पुलिस थाना करौंदी क्षेत्र में जुआरियों के फड़ पर पुलिस ने दबिश दी और यहां से तीन-चार जुआरियों को ताश की गड्डी के साथ जीत-हार का दांव लगाते हुए पकड़ा। पुलिस ने इनके कब्जे से 360 रूपये नगदी व ताश की गड्डी जब्त की है। सभी जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ला करौंदी में जुआरियों का फड़ जमा हुआ है। इस जुए के फड़ पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार दबिश दी तो यहां से आदिवासी मोहल्ला करौंदी निवासी सोनू पुत्र भरत झा उम्र 22 वर्ष, सोनू पुत्र बारेलाल आदिवासी उम्र 22 वर्ष व आनन्द पुत्र रामजी लाल जाटव उम्र 18 वर्ष को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
इन सभी जुआरियों से पुलिस ने 360 रूपये नगदी व ताश की गड्डी जब्त की है। पुलिस ने समझाईश दी कि इस तरह के नवयुवक जुआ खेलकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है इसलिए यह अपराध ना बढ़े और नवयुवक जुए की लत से मुक्ति पा सके इसके लिए पुलिस समय-समय पर कार्यवाही करती रहती है।
यही कारण है कि आए दिन पुलिस को अधिकतर नवयुवक ही जुआ खेलते हुए मिलते है। फिलहाल पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला जांच में ले लिया है।