शिवपुरी। थाना कोतवाली के निकट मलेरिया कोठी के पास रहने वाली एक विवाहित महिला मंगलवार को जब घर में दिन के समय अकेली थी कि तभी मनियर मोहल्ले का एक युवक घर में चोरी छुपे घुस गया और महिला के साथ अश£ील छेडख़ानी करने लगा।
जब महिला ने विरोध किया और चीखी तो उसकी आवाज सुनकर अन्य लोगों के आने के पहले ही आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 354 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज मलेरिया कोठी के पास निवासरत रमको(परिवर्तित नाम) पत्नि मुकेश ओझा उम्र 32 वर्ष अपने पति मुकेश के घर से बाहर जाने के बाद घर के काम में लगी हुई थी। जब घर का काम खत्म कर दिया तो वह अपने कमरे में जाकर लेट गई।
इसी दौरान रमको को घर के अकेला पाते हुए दे ा मनियर मोहल्ला का ही एक युवक संजय विश्वकर्मा की नजर रमको पर पड़ी और वह चोरी छुपे महिला के कमरे में जा घुसा। इसी दौरान वह महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा तो दोनों में विवाद भी हुआ लेकिन आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही महिला ने जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और यह शोर सुन मोहल्ले के लोग रमको को बचाने आते उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
बाद में देर शाम जब महिला रमको का पति मुकेश घर आया तो उसने सारा किस्सा अपने पति को कह सुनाया। जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक संजय विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 354 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।