शिवपुरी। सीवर प्रोजेक्ट के कारण असमय ही काल में समा गई शिवपुरी शहर की सडके इस मानसून की पहली मात्र 2 घंटे की बारिश में नही झेल पाई है। कल शाम और रात की बारिश के कारण शहर की सड़के दलदल में तब्दील हो गई है।
पिछले डेढ साल से शहर इन गढडो वाली सड़को को ही झेल रहा है,इन सडको की पूर्णता को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पंहुचा चुका है। बताया गया है कि इन सडको को बनाने के लिए 38 करोड रूपए का बजट चाहिए। लेकिन नपा के पास मात्र 3 करोड का बजट है और उसके टेंंडर भी कॉल कर लिए गए।
बाकी बजट का अभी कोई इंतजाम नही है। शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे ने भी इन सडको के बजट के लिए नवार्ड से गुहार लगाई थी। और उसके विधिवत बजट घोषणा के प्रेसनोट भी बाटे गए परन्तु बजट नही आया।
अब इस बरसात में शहर की सडको को कष्ट सहन करना पडेंगा। पिछले डेढ साल से इस शहर में इन सडको के कारण कई हादसे हो चुके। कई पानी के टेंकर इन सडको के कारण पलट चुके है। कई राहगीर इन सडको के गढडो में गिरकर अपने हाथ पॉव तुडवा चुके है।
कुल मिलाकर आने वाले चार माह में इन सडको पर कई हादसे होने के इंतजार में है।