शिवपुरी। विगत रोज पुरानी शिवपुरी स्थित पटुकुई मोहल्ले में निवासरत एक महिला ने आत्महत्या करने के उदेश्य से कुएं में छलांग लगा दी परन्तु वह से गुर्जर रहे एक होमगार्ड सैनिक ने इस महिला की आवाज सुन ली। और इस महिला को बचा लिया गया।
बताया गया है कि ऑटो पाटर्स डीलर मनोज भार्गव की पत्नि सुमन भार्गव ने पटकुई कुऐं में आकर सुबह 4:15 बजे आकर छलांग लगा दी। आरक्षक राजेन्द्र शर्मा का कुऐं के समीप है और उन्होंने उस आवास को सुन लिया, वह दौड़कर नीचे आए और देखा तो महिला कुऐं के भीतर थी।
सुमन कुएं के अंदर पाईप को पकडकर किसी भी तरह अपने आप को पानी से डुबने से बचाए रखी थी। पड़ौसियों को आवाज लगाई, बाद में नशेनी के माध्यम से विवाहित को कुऐं से सुरक्षित बाहर निकाला।
इस काम में उनके भाई बसंत शर्मा, पटकुई निवासी हरिहर खेमरिया, एड.मनोज श्रीवास्तव, इन्दौर डीजल्स के संचालक साकिर अली ने मिलकर इस महिला की जान बचाई।
बताया गया है कि महेश तिवारी और श्रीमती कमला तिवारी की पुत्रवधू सुमन ने बाहर निकलने के बाद बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा है इसकी वजह से वह जान देना चाहती थी। लेकिन अपुष्ट सूत्रों की मानें तो पारिवारिक कलह भी इस घटना की एक वजह हो सकती है।
इनका कहना है
सुबह जब मैं सोकर उठा और मॉर्निंग बॉक के लिए तैयार हो रहा था तभी मुझे पटकुई कुऐं में किसी के गिरने की आवाज आई, आकर मैंने देखा तो एक महिला पानी में थी और वह अपनी जान बचाने के लिए कुऐं की दीवार व पाईप का सहारा लिए हुई थी, मैंने लोगों को आवाजें दी और फिर हम सब ने मिलकर सुमन भार्गव पत्नि मनोज भार्गव नाम की इस महिला को बाहर निकाला।
राजेन्द्र शर्मा
होमगार्ड आरक्षक, निवास पटकुई मोहल्ला, शिवपुरी