शिवपुरी। करैरा कस्बे के सोनचिरैया कार्यालय मीट मार्केट के पीछे चार बदमाशों ने शराब के नशे में बीती रात एक घर में घुसकर चाकू की नोंक पर युवती का बलात्कार का प्रयास किया। घर में मौजूद युवती की मां ने जब बदमाशों का विरोध किया तो आसपड़ौस के लोग मौके पर आ गए जिसके बाद चारों बदमाश घटनास्थल से भाग खड़े हुए।
घटना के बाद पीडि़ता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और पुलिस में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच पर से आज शाम को इस मामले में चारों बदमाशों के खिलाफ बलात्कार का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करैरा कस्बेे के मीट मार्केट के पीछे स्थित एक मकान में चार बदमाश राजेन्द्र जाटव व अमर जाटव सहित दो अन्य बदमाश शराब के नशे में घुस गए। बदमाशों ने मकान के अंदर मौजूद एक 18 वर्षीय युवती के साथ चाकू की नौंक पर बलात्कार का प्रयास किया।
उसी दौरान युवती की मां ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपड़ौस के लोग मौके पर आ गए जिसके बाद बदमाश मौके से चलते बने।
घटना के बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पुलिस में चारों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आज शाम को चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की पड़ताल जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रात में तुरंत एफआईआर दर्ज न करने को लेकर पीडि़त परिवार ने पुलिस पर ठोस कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे।