शिवपुरी। शहर के राजेश्वरी रोड पर स्थित मनोज मेडीकल स्टोर पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धाबा बोल दिया। चोर दुकान से गल्ले में रखी नकदी व अन्य सामान मिलाकर करीब 20 हजार का माल चुराकर ले गए।
घटना की जानकारी दुकान संचालक को सुबह लगी जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
राजेश्वरी रोड़ पर मनोज जैन का मनोज मेडीकल स्टोर संचालित है। प्रतिदिन की तरह संचालक मनोज जैन ने रात्रि करीब 10.30 बजे बंद किया था। उनका निवास स्थान भी दुकान के पास स्थित है जहां वह रात्रि में चले गये थे।
इसके बाद आधी रात को चोरों ने दुकान की शटर के ताले तोड़ दिये और अंदर प्रवेश कर गये जहां से चोर गल्ले में रखे करीब सात हजार रुपये चोरी कर ली वही चोर कुछ अन्य सामान को भी अपने साथ ले गए।
सुबह जब मामले की जानकारी दुकान मालिक को लगी जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।