शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत लुधावली में कल पानी भरने को लेकर दो युवकों में हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजू पत्नी बाबूलाल कोली की पत्नी कल ठाकुरबाबा चतूबरे के पास पानी भरने के लिए गई हुई थी जहां आरोपी करन पुत्र बारेलाल धाकड़ निवासी लुधावली ने महिला को पानी भरने से रोक दिया और खुद आगे आगकर पानी भरने लगा।
यह घटनाक्रम महिला ने अपने पति राजू को बताया जिस पर राजू वहां आया और दोनों के बीच मुंहवाद हो गया। यह मुंहवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें राजू को चोटें आई हैं। जिसकी शिकायत थाने पर करने पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।