शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के कैमरान पहाड़ी के जंगलों में कल दोपहर चरवाहों को पांच बदमाशों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर मारपीट की। वहीं उन्हें बंधक बना लिया गया और उनसे एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
लेकिन चरवाहे बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में एक युवक की फरियाद पर से तीन अज्ञात और दो नामजद बदमाशों के खिलाफ धारा 384, 323, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर लगभग 2 बजे माधौ सिंह, वीरू, सुरेश और नैने धाकड़ अपने मवेशियों को लेकर सोनपुरा के जंगल में स्थित कैमरान की पहाड़ी पर पहुंचे जहां झाडिय़ों में से पांच बदमाश लाठियों से लैस होकर बाहर आये और उन्होंने चरवाहों को घेर लिया।
वहीं उनकी लाठियों से मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। बदमाश आपस में बातचीत करते रहे और बीच बीच में एक-दूसरे का नाम लेते रहे जिनमें से दो बदमाशों के नाम चरवाहों ने सुन लिये एक का नाम उपाई यादव जबकि दूसरे का नाम संग्राम सिंह गुर्जर था।
बाद में चरवाहे बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग निकले और पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई जहां पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों सहित उपाई यादव और संग्राम सिंह गुर्जर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।