एक लाख नही दिया तो बहू को घर से निकाल दिया

0
शिवपुरी। नरवर कस्बे में निवासरत एक नवविवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसे शादी के कुछ माह बाद ही घर से निकाल दिया ससुराल वालों ने उसे यह कहते हुए घर से निकाला है कि दहेज में एक लाख रुपए लाओगी तो ही साथ रखेंगे अन्यथा नही।

आवेदन में पीडि़ता सरिता पुत्री जगदीश प्रसाद पिप्पल निवासी नरवर ने कहा है कि उसकी शादी 22 फरवरी 2014 को उत्तमपुरा बल्लू पुत्र रामजीलाल के साथ हुआ था पिता ने दहेज में डेढ तौला वजनी सोने का हार, एक तौला वजनी सोने की चूडी, चार आना भर की सोने की बेशर, छह आना भर टोकस, सोने की तीन अंगूठी, चांदी की पायलें 250 ग्राम, करधौनी 250 ग्राम, सोफ ा सेट, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, मोटर साइकल, फ्रिज, अलमारी, वॉशिंग मशीन, कूलर, एलसीडी, एवं 200 नग छोटे बढे बर्तन सहित 2 लाख रुपए नकद दिए थे।

 इसके बावजूद ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही यह ताना देते रहे तु हारे पिता ने दहेज में तय रकम से एक लाख रुपए कम दिया है इसी बात को पति बल्लू, सास बैजंती, ससुर रामजीलाल, जेठ पूरन, जेठानी लक्ष्मी, देवर सोनू, ननदेऊ रणवीर, ननद सुलेखा उसे आए दिन ताना देते हुए मारपीट करने लगे।

 पीडिता के अनुसार ससुराल वालों ने 22 दिस बर 2014 को उसे यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि यदि दहेज में एक लाख रुपए लाओगी तो ही साथ रखेंगे अन्यथा तु हें घर में नहीं रहने देंगे पीडिता का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी पीडिता ने मामले में उचित कार्रवाई की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!