शिवपुरी। आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन एवं सवेंदना ए सोसाईटी फॉर सोशल कन्सर्न ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर सभी चिकित्सकों को डॉक्टर डे की शुभकामनाये दी एवं केक काटकर व माला पहनाकर डाक्टर डे मरीजों के अटेन्डरों की उपस्थिति में मनाया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर डा. चित्रा श्रीवास्तव ने कहा कि आज नेशनल डाक्टर डे पर कहा कि भगवान के बाद अगर कोई किसी का नाम लेता हैं तो वह डाक्टर होता हैं डाक्टर पूरे 365 दिन मरीजो की सेवा मे तत्पर रहता हैं।
कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने कहा कि हमारे चिकित्सको को आज डाक्टर डे पर स मानित करके हम अपने आप को गौरवशाली महसूूस कर रहे नि:सन्देह सैकड़ों मरीजों को निशुल्क अपनी सेवा देकर उनके दुख दर्द को दूरकर डाक्टर बहुत पुण्य का काम कर रहे हैं। ऐेसे डाक्टरों को हम नमन करते हैं।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाक्टर गोविन्द सिंह ने सभी डाक्टरो की तरफ से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमें ये स मान के बाद अपनी जि मेदारी और अधिक संवेदनशालता के साथ निभानी होगी हमारे डाक्टर 24 घण्टे मरीजों के लिए अपनी सेवाये दे रहे हैं हम शक्तिशाली महिला संगठन एंव संबेदना संस्था के पदाधिकारियो के आभारी हैं ये जिले मे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
जिला चिकित्सालय में समय समय पर कार्यकम आयोजित करते रहते हैं जो सराहनीय है। कार्यक्रम में डा. अजुर्न लाल शर्मा आरएमओ साहव ने कहा कि आज डाक्टर डे पर सभी साथियो के साथ केक काटकर बहुत खुशी हो रही हैं हमें अपनी सेवाऐ निरन्तर पूरी तत्परता के साथ देकर मरीजो की जान बचाने के लिए जो भी प्रयास हो वह करने चाहिये।
कार्यक्रम में आज के दिन के रियल हीरो इन रियल वल्र्ड पर डाक्टर गोविन्द सिंह, अर्जुन लाल शर्मा, डा आरएस गुप्ता, डा. डी.के. वंसल, डा. पीएल गुप्ता, डा एस के बंसल, डा, एस के गुर्जर, डा एस के कुमरा, डा डी के सिरोठिया, डा शर्मा को स मानित किया गया।
