चार बच्चो की मौत: 2 सस्पैंड, 1 टर्मिनेट और 2 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस

शिवपुरी। विगत दिवस ग्राम बामौर में चार बच्चो की मौत के मामले में आज सीएमएचओ ने 2 कर्मचारियों का सस्पपैंड कर दिया है और 1 को टर्मीनेट और 2 चिकित्सको को कारण बताओ नोटिस दिए है।

जानकारी के अनुसार सीएमएचओ शिवपुरी डॉ. सुरेश भटकारिया ने ग्राम बामौर कंचनपुरा में सप्ताह भर में चार बच्चो की मौत के मामले में स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों को दोषी मानते हुए मना कि इन बच्चो को खसरे थी।

इन बच्चो को खसरे की बीमारी की जानकारी ना देने पर 2 खनियाधाना विकास खण्ड की महिला कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा निगम, एमपीएस श्री सियाराम कौरव को सस्पैंड कर दिया है और संविदा एएनएम श्रीमती सुनीता तिवारी को टर्मीनेट कर दिया है।

इस मामले मेे खनियांधाना विकास खण्ड के चिकित्या अधिकारी डॉ. साकेत सक्सैना और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र डॉ. अमित पाण्डे को कारण बताओ नेाटिस दिया है।