भृत्य/चौकीदार परीक्षा 12 जुलाई को 27 केन्द्रों पर आयोजित होगी

शिवपुरी। व्यापम भोपाल के निर्देशानुसार शिवपुरी जिला मु यालय पर 12 जुलाई 2015 रविवार को प्रात: 10 बजे से 12.15 बजे तक भृत्य/चौकीदार परीक्षा 2015 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शिवपुरी में लगभग 10350 परीक्षार्थी स िमलित होगें। कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा परीक्षा सुचारू ढंग से स पन्न कराने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर शिवपुरी को प्रशासनिक ऑब्जर्वर एवं जिला शिक्षाधिकारी शिवपुरी को क्वालिटी मॉनीटर तथा समस्त आवश्यक तैयारिंया पूर्ण करने हेतु प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त परीक्षा शहर के 27 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर श्री दुबे ने परीक्षा सुचारू ढंग से स पन्न कराए जाने एवं अनुचित साधनों का उपयोग रोकने हेतु तीन लाईग स्कॉट्स (निरीक्षण दलों) का गठन भी किया गया है। जिसमें दल नंबर-1 में प्रभारी अधिकारी के रूप में एसडीएम शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर, सहायक के रूप में सहायक वर्ग-3 श्री सुरेन्द्र यादव एवं श्री सतेन्द्र चतुर्वेदी शामिल है, दल क्रमांक-2 में प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.पाण्डे, सहायक के रूप में पटवारी श्री बृजेश नामदेव एवं सहायक वर्ग-3 श्री विजय शर्मा तथा दल क्रमांक-3 में प्रभारी अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी श्री एल.के.मिश्रा, सहायक के रूप में सहायक वर्ग-3 श्री मुन्नालाल जाटव एवं सहायक वर्ग-3 श्री महेश राठौर शामिल है।

उक्त तीनों दल आवंटित परीक्षा केन्द्र शा.कन्या उ.मा.वि.कोर्ट रोड शिवपुरी, शा.उ.मा.वि.क्रमांक-1, शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2, शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, अशासकीय व्ही.टी.पी.स्कूल शिवपुरी, अशासकीय बाल शिक्षा निकेतन स्कूल शिवपुरी, अशासकीय एमीनेंट पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवपुरी, अशासकीय शिक्षा भारती बाल निकेतन स्कूल शिवमंदिर टॉकीज के पास शिवपुरी, अशासकीय संस्कार हाईस्कूल महावीर नगर गुरूद्वारा के पास शिवपुरी, अशासकीय केशव महाविद्यालय नोहरीकलां शिवपुरी, अशासकीय हैप्पीडेज स्कूल कत्थामिल के पास शिवपुरी, अशासकीय गणेशाब्लेज्ड स्कूल शिवपुरी, अद्र्धशासकीय भारतीय विद्यालय सरकूलररोड शिवपुरी, अशासकीय सैंट बैण्डिक्ट स्कूल शिवपुरी, अशासकीय आई.पी.एस.स्कूल झींगुरा शिवपुरी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, अशासकीय रन्गढ़ रेन्वो स्कूल छत्रीरोड शिवपुरी, अशासकीय एसडीएम स्कूल वायपास रोड शिवपुरी, अशासीय सेंट चाल्र्स स्कूल शिवपुरी, शासकीय पॉलीटैक्नीक कॉलेज शिवपुरी, अशासकीय सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर शिवपुरी, अशासकीय गीता पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी, अशासकीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी, अशासकीय रेडीऐंट कॉलेज ककरवाया शिवपुरी, अशा.गुरूनानक स्कूल राघवेंद्र नगर शिवपुरी, अशासकीय मॉडर्न स्कूल झांसी रोड शिवपुरी तथा आईटीआई कॉलेज झांसी रोड शिवपुरी शामिल है।