शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने रविवार को पुरानी शिवपुरी स्थित रेडलाईट ऐरिया में छापा मारकर 3 युवती व 3 आईटीवी की ट्रेनिगं ले रहे जवानो और 2 दलालो को गिर तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने इन सभी आरोपियो को जेल भेजने के आदेश दिए है शिुवपुरी में महिला जेल ना होने के कारण इन युवतीयो को ग्वालियर जेल भेजा गया है।
विदित हो कि रविवार के दिन देहात थाना क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला में बीते लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। बीते कुछ दिनों से यहां हालाल ऐसे लगे कि बाहर के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। इस पर पुलिस को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि बजरिया क्षेत्र में एक घर में देह व्यापार चल रहा है।
यहां देह व्यापार की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी देहात संजीव तिवारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया जिस पर अतिण्पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार व एसडीओपी एसकेएस तोमर के निर्देश पर थाने की एक टीम बनाई और तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दबिश दी।
यहां एक घर में देह व्यापार करते हुए 3 महिलाओं और दो दलाल सहित तीन युवकों को सेक्स करते पकडा और जो कि हरियाणा के निवासी बताए गए है। बताया जाता है कि यह युवक एजेंट के रूप में इन महिलाओं से जुड़ हुए थे। पकड़े गए आरोपियां में ज्यादातर बैराढ़ क्षेत्र के बेडिया समुदाय की महिलाऐं थी जिसमें रिहाना पुत्री रूपसिंह बेडिया उम्र 40 वर्ष निवासी गोवर्धन हाल निवासी छोटी बजरिया, आशा पुत्री छोटेलाल बेडिया उम्र 30 वर्ष निवासी पतारपुरा थाना बैराढ़, हेमा पुत्री दाताराम बेडिया उम्र 20 वर्ष निवासी डाबरपुरा शामिल है
जिसमें दो एजेंट के रूप में राजकुमार पुत्र अजय बेडिया व धर्मवीर पुत्र आशाराम निवासी टोरिया बैराढ़ शामिल है। इसके अलावा यहां देह व्यापार में शामिल होने आए आईटीबीपी में ट्रेनिंग करने वाले तीन युवक भी पुलिस ने पकड़े है। जिनमें विक्रम सिंह पुत्र कालीराम जाट उम्र 24 वर्ष निवासी हरियाणाए सोनू पुत्र जैकराम जाट ए योगेश पुत्र ईश्वर लाल शर्मा निवासी हरियाणा है। पुलिस ने उक्त मामले में देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां न्यायालय ने इन सभी आरोपियों को जेल भेजन के आदेश दिए है।