शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर में एक युवक ने शराब के नशे में कार चलाते समय एक युवक को ठोक दिया और गाडी सहित फरार हो गया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो गाडी चालक अपनी कार छोडकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बैराड नगर में बैराड़ निवासी भरत राठौर अपनी दुकान पर जाने के लिए अपनी बाईक पर सवार होकर घर से निकला इतने में बैराड में फर्जी कॉलेज संचालक अमोल रजक ने अपनी कार से इस बाईक सवार युवक को ठोक दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आई है।
बताया गया है कि उक्त कार चालक शराब नशे में धुत्त था। एक्सीटेंड की घटना का तत्तकाल पुलिस को सुचित किया गया पुलिस ने इस शराबी कार चालक का पीछा किया तो वह कार को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने कार क्रमाक एमपी.33 सी 0539 को जब्त कर कार्यवाही शुरू करह दी है और घायल युवक को ईजाज के लिए शिवपुरी रैफर कर दिया।