शिवपुरी। प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत 10 और 11 जून को अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वह जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगी, वहीं नगरपालिका पार्षदों और अधिकारियों की बैठक को भी संबोधित करेंगी।
इसके अलावा यशोधरा राजे सिंधिया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना के शिविरों का भी निरीक्षण करेंगी।
यशोधरा राजे सिंधिया कल 10 जून को सुबह 10 बजे नपा परिषद में नपा पार्षदों और अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे आईटीआई पहुंचेंगी जहां जनसमस्या निवारण शिविर में भाग लेंगी तथा पिछले जनसमस्या निवारण शिविर में आये आवेदनों की समीक्षा करेंगी।
यहीं यशोधरा राजे सिंधिया प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना शिविर का निरीक्षण करेंगी और इसके बाद किसी औद्योगिक इकाई का निरीक्षण करेंगी।
यशोधरा राजे सिंधिया 10 जून को शिवपुरी में रात्रि विश्राम के पश्चात 11 जून को सुबह साढ़े 10 बजे ग्राम पिपरसमां में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में भाग लेंगी और यही वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के शिविर का निरीक्षण करेंगी।
यशोधरा राजे सिंधिया सुरवाया में भी दोपहर 1 बजे बीमा योजना और पेंशन योजना के शिविर का निरीक्षण करेंगी। झांसी रोड से मजेरा रोड और झांसी रोड से दबिया रोड का लोकार्पण भी करेंगी। दोपहर 2 बजे यशोधरा राजे सिंधिया सिरसौद में प्रधानमंत्री बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शिविर का निरीक्षण करेंगी। यशोधरा राजे सिंधिया ग्राम नावली में महुअर नदी पर सिंधिया विभाग द्वारा निर्मित कराये गये बांध का निरीक्षण करेंगी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी।
इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया नावली में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिरसौद-खोड़ के डामरीकरण का शिलान्यास करेंगी इसकी लागत साढ़े 4 करोड़ रुपये है, वहीं पनिया पोये वाली पुलिया का पुन: निर्माण हुआ है का निरीक्षण करेंगी इसकी लागत लगभग 50 लाख रुपये है।