शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम मामौनीखुर्द में आज सुबह एक महिला और उसके दो बच्चों की लाश कुएं में उतराती हुई मिली।
इसकी पहचान कल घर से गायब हुई श्रीमती अवधेश पाल के रूप में हुई है और उसके साथ दो बच्चे विकास और कल्ला भी हैं। तीनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका अवधेश पाल का कल उसके पति, सास और ससुर से घरेलू कामकाज को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद मृतिका अपने दो बच्चे विकास तीन वर्ष और कल्ला डेढ़ वर्ष को लेकर घर से गायब हो गई थी।
जिसकी खोजबीन की जा रही थी, जहां आज सुबह गांव के पास स्थित एक कुएं में तीनों के शव उतराते हुए मिले। जिसकी जानकारी गांव के मनीराम पाल को दी जिसने तीनों की पहचान अपनी पत्नी और बच्चों के रूप में की। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।