IIITM के MBA टॉपर बने अभिनव सक्सेना

शिवपुरी। ए.बी.व्ही.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ  इंफार्मेशन टैक्नोलॉजी एण्ड मेनेजमेंट की एम.बी.ए. पब्लिक सर्बिस मेनेजमेंट एण्ड ई-गवर्नेंस की फायनल परीक्षा 95.5 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण कर अभिनव सक्सेना ने संस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सीनियर इंजीनियर अवधेश सक्सेना एवं इंग्लिश लेक्चरर श्रीमती अर्चना सक्सेना के पुत्र अभिनव ने पूर्व में भी बी.टेक. क प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की परीक्षा डा.एम.जी.आर. यूनीवर्सिटी चेन्नई से 96.4 प्रतिषत अंको से उत्तीर्ण कर शिवपुरी को गौरवान्वित किया था।

प्रतिष्ठित कंपनी एचसीएल में 2 वर्ष तक साफ टवेयर इंजीनियर की जॉब करने के उपरांत मेनेजमेंट में केरियर बनाने के लिये अभिनव ने एमबीए की डिग्री हासिल की है। शिवपुरी को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि पर अभिनव सक्सेना को उनके परिजनों, मित्रों, शिक्षकों, राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पत्रकार बन्धुओं ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

अभिनव ने सभी के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिये आभार एवं धन्यवाद दिया है।