पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी बने कानून: राधा बल्लभ शारदा

0
शिवपुरी। जब इस देश में डॉक्टरों और वकीलों के लिए कानून बन सकता है तो पत्रकारों के लिए क्यों नहीं, जबकि पत्रकारिता का काम बड़ा जोखिम भरा होता है इसलिए हम प्रदेश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग कर रहे है और इसके लिए प्रदेश यात्रा शुरू की गई है।

आज पत्रकारिता में वह पीढ़ी जिन्होंने जीवन के 40 से अधिक वर्ष पत्रकारिता में गुजार दिये है और आज 70 से अधिक उम्र की आयु में कोशर, किडनी अथवा हार्ट की बीमारी से लड़ रहे है ऐसे में पत्रकारों के लिए श्रद्धानिधि 15 हजार रूपये मासिकल दी जाए और तहसील स्तर के पत्रकारों को संवाददाता मानकर उन्हें कलेक्टर द्वारा पत्रकार का कार्ड दिया जाये।

इसके अलावा पत्रकारों पर होने वाले दर्ज होने वाले मामलों में गृह विभाग के 6 जनवरी 2010 के आदेशों की अव्हेलना की जा रही है जो कि न्यायोचित नहीं है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए और जब पत्रकार पर प्रकरण दर्ज हो तो सबसे पहले शिकायत की जांच सीआईडी से कराई जावे तत्पश्चात पत्रकार दोषी है तो नियमानुसार जो भी कार्यवाही हो की जावे।

पत्रकार हितैषी यह बात और पत्रकार कानून सुरक्षा की यह मांग उठाई वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व इंडियन फेडरेशन ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा बल्लभ शारदा ने जो स्थानीय जिले के पोहरी क्षेत्र में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री ममलेश्वर महादेव मंदिर पर संगठन द्वारा आयोजित  जिला स मेलन कार्यक्रम को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पोहरी प्रहलाद भारती ने की जबकि विशिष्ट अतिथिदद्वयों में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार प्रमोद भार्गव एवं अशोक कोचेटा उपस्थित थे। मंचासीन अन्य अतिथियों में संगठन के संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा, पत्रकार कानून सुरक्षा यात्रा प्रभारी मनोहर शर्मा व जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा मौजूद थे। कार्यक्रम में विलंब से पहुंचे पोहरी टीआई आनन्द राय ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर भागीदारी की।


कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। स्वागत भाषण वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा ने किया और अपने स्वागत भाषण में अतिथियों के सदैव सहयोग के प्रति आशान्वित की भावना बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में विधायक पोहरी प्रहलाद भारती ने कहा कि आज मीडिया आधुनिकता के युग में हाईटेक हो गई है सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिस्पर्धा के युग में कहीं आगे जा रही है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए इसके लिए हम भी प्रदेश सरकार से हर संभव सहयोग की बात रखेंगें।

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि अशोक कोचेटा ने कहाकि पत्रकारों को सुरक्षा की आवश्यकता क्यों पड़ी, वह इसलिए क्योंकि आज पत्रकार ही पत्रकार का विरोधी हो गया है हमें अपने आपसी मनमुटाव भुलाकर और पत्रकारिता में निष्पक्ष कार्य के साथ सतत सहयोग व संगठित रहने की आवश्यकता है तभी हम मिलकर हर कठिन परिस्थिति का मुकाबला कर सकेंगें।

कार्यक्रम में ही विशिष्ट अतिथि प्रमोद भार्गव ने कहा कि आज समाज का आईना पत्रकारिता है लेकिन जिस प्रकार से पत्रकारों पर हमले हो रहे है वह उनकी लेखनी का परिणाम है क्योंकि जब भी सच्चाई सामने आती है तो स्वाभाविक है सामने वाला कहीं ना कहीं पत्रकार से बैर रखने लगता है ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

प्रदेशाध्यक्ष की यह यात्रा संपूर्ण मप्र भर में जाएगी और जगह-जगह पत्रकारों से मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग दोहराई जाएगी इसमें हम सभी को सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेन्द्र विकल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा ने व्यक्त किया।
                                 
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यकारिणी घोषित
पोहरी में आयोजित वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला स मेलन में जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा ने प्रदेशाध्यक्ष  राधाबल्लभ शारदा के आदेशानुसार कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें जिला महासचिव के रूप में राजू ग्वाल यादव, उपाध्यक्ष योगेन्द्र जादौन पोहरी, राजीव नीखरा, सचिव आदिल शिबानी, ध्रुव शर्मा, सह सचिव राजू शर्मा, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह धाकड़, होगें।

वही कार्यकारिणी सदस्यों में रशीद खान,मणिकांत शर्मा व अन्य पत्रकार शामिल है। ब्लॉक अध्यक्षों में पोहरी में संतोष शर्मा को, करैरा में अखिलेश शर्मा को, पिछोर में मुकेश चौधरी, कोलारस में राजकुमार यादव को नियुक्त किया गया है। इस नवीन कार्यकारिणी को संपूर्ण संगठन की ओर से बधाई व शुभकामनाऐं दी गई।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!