शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने दो स्थानों पर ताला तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कत्थामिल के सामने स्थित हॉस्टल में घटित हुई जहां 17-18 की दर यानी रात अज्ञात चोरों ने हॉस्टल का ताला तोड़कर वहां से एक एलसीडी, 6 कैमरे, सिलेण्डर कुल कीमत 45 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी शिकायत फरियादी रामनिवास पुत्र हरिचरण झा निवासी छोटी नोहरी शिवपुरी ने शुक्रवार को कोतवाली थाना पहुंकर दर्ज कराई।
वहीं दूसरी घटना ठकुरपुरा क्षेत्र में घटित हुई। जिसमें फरियादी मुकेश पुत्र हरिपाल निवासी ठकुरपुरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि विगत 11 मई 2015 को रात 11 बजे से 3 बजे के बीच उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुस गये और घर में रखा लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर ले गये। दोनों ही फरियादियों की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।