शिवपुरी। विगत दिवस ओशो ध्यान केन्द्र पर ओशो की योग पर अन्र्तदृष्टि विषय पर स्वामी कृष्णतीर्थ(जुगलकिशोर चौबे एवं स्वामी प्रेमप्रकाश (प्रकाश सिरोलिया) के विचारों के मध्य एक सेमीनार हुआ। सेमीनार का संचालन स्वामी कृष्णानंद (भूपेन्द्र विकल) ने किया जबकि मॉं ध्यान पल्लवा(श्रीमती हरजीत विरमानी) ने आभार व्यक्त किया।
सेमीनार के आरंभ में संध्या सत्संग हुआ इसमें ओशो (आचार्य रजनीश) ने योग पर दिये गये प्रवचन को समस्त ओशोप्रेमियों ने सुना। इसके उपरांत नृत्य-ध्यान, साधना की गई। सेमीनार में स्वामी कृष्ण तीर्थ ने ध्यान साधना की प्रमुखता पर योग के आरंभ और आत्म साधना की गहराईयों पर विस्तार से चर्चा की।
इसके उपरांत ओशो ध्यान केन्द्र के संचालक स्वामी प्रेमप्रकाश ने पातंजलि की योग पद्वतियों और ओशो की योग पर किये गये शोध पर चर्चा की और विस्तार से ओशो की अंर्तदृष्टि पर प्रकाश डाला। इस सेमीनार एवं संध्या सत्संग में एक सैकड़ा ओशो प्रेमीयों ने हिस्सेदारी निभाई।