शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित गौतम बिहार कॉलोनी में स्थित करौली माता मंदिर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कॉलोनी वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा आज राजराजेश्वरी मंदिर से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल करौली माता मंदिर पहुंची।
कथा का वाचन कोटा से पधारे श्रीकृष्णकांत पाराशर जी के श्रीमुख से होगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। कथा के साथ-साथ भगवान की लीलाओं की मधुर झांकियां भी लगाई जाएंगी। यह आयोजन आज से प्रारंभ होकर 25 जून तक चलेगा और 26 जून को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
कॉलोनी वासियों ने कथा श्रवण के लिए अधिक से अधिक सं या में शहरवासियों से पधारने की अपील की है।