शिवपुरी। शहर की पानी की समस्या के लिए जनता की लड़ाई ने अब एक विकराल रूप ले लिया है। संगठन पब्लिक पार्लियामेण्ट को जनता का पूरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है। संगठन द्वारा शहर की जनता को जगाने और इस आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे है।
संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन प्रदर्शन किए जा रहे है। साथ ही नारे ''बहुत सहा अब नहीं सहेंगे, सिंध का पानी लाकर रहेंगे' के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है।
संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल क्रांति सत्याग्रह से प्रतिदिन लगभग 200 से 250 लोग जुड़ रहे हैं तथा क्रमिक भूख हड़ताल के लिए अनेक लोगों ने हस्ताक्षर सहित स्वीकृति दी है। इसी क्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी वर्ग, ऐसोसिएशन, शिक्षण संस्थाओं आदि ने सहमति प्रदान कर इस जल क्रांति को बल प्रदान किया है।
इसके अलावा शहर के व्यापारियों ने यहां तक कह दिया है कि यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं चेता तो इस अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के साथ-साथ अनिश्चित कालीन बाजार बंद भी किया जाएगा। जल क्रांति सत्याग्रह के अंतर्गत लगभग 10-10 लोगों की 10 टीमों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं सभी बाजारों में जन स पर्क कर समर्थन एवं सहयोग प्राप्त करने का कार्य शुरू किया जा चुका है तथा विभिन्न रैलियों के द्वारा इस आंदोलन को बढ़ाया जाएगा।
जल सत्याग्रह आंदोलन से जुडऩे के लिए शहर के नागरिक मो. 8959144444, 9770332332 पर स पर्क कर सकते है।
नगरवासियों के नाम अपील
पब्लिक पार्लियामेण्ट संगठन द्वारा समस्त नगरवासियों से अपील कि है कि यदि यह जल क्रांति शिवपुरी की समस्त जनता की लड़ाई है तो सहयोग करें और यदि नहीं है तो विरोध करें, किन्तु मौन न रहें........