शिवपुरी। शहर में इन दिनों व्याप्त भीषण पेयजल की समस्या में जहां नगर पालिका ने वार्डवासियों की पेयजल समस्या को वार्ड पार्षदों के हवाले कर दिया है तो इस महत्वपूर्ण कार्य को अब पार्षद स्वयं ही करने लगे है। वार्ड क्रं.04 के पार्षद पति संजय गुप्ता पप्पू द्वारा स्वयं पानी का टंैकर चलाकर वार्डवासियां को दिन और रात दो अलग-अलग शि टो में पानी सप्लाई किया जा रहा है।
चूंकि स्वयं पूर्व पार्षद पप्पू गुप्ता ने जब नगर पालिका से अपने वार्ड में सदर बाजार स्थित स्थान पर बोरिंग कराया तो यहां भरपूर पानी निकला जिससे वार्ड की अधिकांश पेयजल समस्या समाप्त हो गई, इसके अलावा यहां प्रतिदिन लोगों को कटटीयों और टैंकरों के द्वारा भी पेयजल सप्लाई किया जा रहा है।
इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 लुधावली के पार्षद राजेन्द्र यादव भी वार्डवासियों के लिए पानी पिलाने को कार्यरत है यही कारण है कि वह लुधावली के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं की निगरानी में पानी के टैंकर चलवाकर और पान वितरण कर रहे है।
वार्डवासियों के खराब बोरों की सुध भी उन्होंने ली और नगर पालिका से चार बोर भी मंजूर कराए जिसमें से एक बोर भैंरो बाबा मंदिर के समीप सफल हुआ जिसमें भरपूर पानी है इससे यहां के वार्डवासियों को पानी की सहुलियत है। इसके अलावा स्वयं वार्ड पार्षद राजेन्द्र यादव अपने वार्ड में वार्डवासियों को साथ लेकर पेयजल की समस्या दूर करने के लिए कार्यरत बने हुए है।