शिवपुरी। आज सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पुलिस ने डीजे बजाते हुए बांकड़े हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे भक्तगणों को रोक लिया और डीजे जप्त कर लिया। लोगों को जब पता चला कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी के आदेश पर हुई है तो मामले ने साम्प्रदायिक और राजनैतिक रंग ले लिया। बजरंग दल सहित भक्तगणों ने एसपी कोठी का घेराव किया और बाद में एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी ने समझदारी का परिचय देते हुए तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कोतवाली पुलिस से डीजे वापस दिलाया। इसके पश्चात यह मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी बायपास क्षेत्र से प्रति मंगलवार एक सैंकड़ा भक्तगण डीजे की धुनों में पैदल यात्रा लेकर बांकड़े हनुमान मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।
आज सुबह करीब 4 बजे भक्तों का जत्था हर बार की भांति बांकड़े हनुमान मंदिर के लिए निकल रहा था। उसी समय कोतवाली पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए भक्तगणों को रोक लिया और उनसे कहा कि डीजे बजाने से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अव्हेलना हो रही है।
इसके बाद टीआई ने डीजे को जप्त कर कोतवाली में रख लिया। जिससे हनुमान भक्तों की यात्रा में विघ्न उत्पन्न हो गया और बजरंगियों सहित भक्तों ने कोतवाली पहुंचकर डीजे छोडऩे के लिए कहा, लेकिन भक्तगणों के अनुसार कोतवाली टीआई ने एसपी का आदेश होने के कारण डीजे छोडऩे से इनकार कर दिया जिससे उनमें रोष उत्पन्न हो गये और वह सीधे एसपी कोठी पहुंच गये और वहां कोठी का घेराव कर दिया।
भीड ने जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयकारे लगाने शुरू कर दिये और रास्ते को जाम कर दिया। हंगामा सुबह 5.30 बजे से शुरू हुआ और 8.30 बजे तक चला इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी एसपी कोठी की सुरक्षा में वहां खड़ा रहा।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी ने कुछ भक्तों को बातचीत करने के लिए कोठी में आमंत्रित किया लेकिन भक्तों ने उन्हें स्वयं बाहर आकर बातचीत करने के लिए कहा बाद में पुलिस अधीक्षक स्वयं बाहर आये और डीजे छोडऩे का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद भक्तों का गुस्सा शांत हुआ और वह अपनी यात्रा पर निकल गये।
जांच की जद में टीआई
यह धार्मिकता से जुड़ा हुआ मामला है। मैंने टीआई से कहा था डीजे की आवाज तेज है इसे कम कराई जाये या बंद कराई जाये, लेकिन TI ने डीजे को जप्त कर लिया। इस पूरे मामले की जांच होगी और जांच में जो भी दोषी होगा उसे दण्डित किया जायेगा। यह कहना गलत है कि मैंने डीजे को जप्त करने का आदेश दिया था।
मो. यूसुफ कुर्रेशी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी