शिवपुरी। एआरटी केन्द्र शिवपुरी हेतु आयोजित लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत शैक्षणिक योग्यता,अनुभव, लिखित परीक्षा एवं प्रायोगित परीक्षा के आधार पर मैरिट सूची तैयार की गई है।
मैरिट सूची के आधार पर पदवार चयनित एवं प्रतिक्षारत आवेदकों की सूची जारी की गई है। जिसमें चयनित आवेदकों में लैब टेक्नीशियन के लिए ऋषभ गुप्ता, डाटा मैनेजर पद के लिए राहुल गुप्ता, काउन्सलर पद के लिए नित्यप्रकाश मिश्रा, केयर कोर्डीनेटर पद के लिए उमेश जाटव, स्टाफ नर्स पद के लिए विंध्यां विश्वकर्मा को चयनित किया गया है।
प्रतिक्षारत आवेदकों में लैब टेक्नीशियन के लिए नरेश धाकड़, डाटा मैनेजर पद के लिए हिमांशी जैन, राहुल अवस्थी, काउन्सलर पद के लिए हुकुमत कुशवाह, भरत कुमार शर्मा, केयर कोर्डीनेटर पद के लिए ज्योति भार्गव, ज्योति राय एवं स्टाफ नर्स पद के लिए राजकुमार सराटकर, सुधीर पालिया शामिल है।
Social Plugin