कांग्रेस पार्षद पर फायरिंग

0
शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 9 के कांग्रेस के युवा पार्षद और पीआईसी सदस्य आकाश शर्मा को जान से मारने की नियत से कल रात उनके घर के बाहर मोटरसाइकिल से आए तीन आरोपियों ने कट्टे से गोली मार दी, लेकिन ईश्वर की कृपा से गोली हाथ में लगी जिससे उनकी जान बच गई। तीन आरोपियों में से एक की पहचान पार्षद आकाश शर्मा ने कर ली है और उसका नाम ठाकुर बीपी राजा परमार बताया है।

आकाश शर्मा को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में स्थित आईसीयू में रखा गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आकाश शर्मा के अनुसार आरोपियों से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है इसलिए यह समझ में नहीं आ रहा है कि उसकी जान लेने की कोशिश क्यों की गई। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी ठाकुर बीपी राजा परमार सहित दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 307 के तहत हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

पार्षद आकाश शर्मा ने बताया कि कल रात वह लगभग 11:30 बजे वह पिक्चर देखकर वह महल कॉलोनी स्थित घर लौट रहा था। उसके साथ उसका एक मित्र भी था जिसे उसने शंकर कॉलोनी में उसके घर पर छोड़ा। इसके बाद वह एक्टिवा से अपने घर के बाहर आया। उसी समय उसकी माँ का फोन उसके पास आया जिसमें उससे घर आने को कहा।

इसके पश्चात वह लघुशंका करने के लिए एक तरफ चला गया उसी समय मोटरसाइकिल होण्डा स्टेनर पर सवार तीन युवक उसे आते हुए दिखे जिसमें उसने बीपी राजा परमार को पहचान लिया और उससे नमस्ते की, लेकिन आरोपी ने गाली देते हुए उस पर फायर झोंक दिया। तत्पश्चात आरोपीगण मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए और वह चिल्लाता हुआ सड़क पर गिर पड़ा।

उसके हाथ में से खून बह रहा था। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता महेन्द्र शर्मा, माँ और पड़ोसी वहां आ गए। इसके पश्चात तुरंत उसे जिला अस्पताल में लाया गया। उसके बाएं हाथ में गोली लगी है जिसे घटना स्थल से बरामद भी कर लिया गया है।

मोहल्ले वालों ने सुनी फायर की आवाज
महल कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों ने बताया कि रात में जब वह अपने घर में सो रहे थे तो उन्होंने गोली की आवाज सुनी। उन्हें लगा कि शायद किसी ने पटाखा चलाया है, लेकिन जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि आकाश शर्मा चिल्ला रहे थे और गोली चलाने वाले आरोपीगण भाग खड़े हुए।

कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस आज सौंपेगी ज्ञापन
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल और उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोला ने बताया कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। पार्षद आकाश शर्मा के घर के बाहर आरोपीगण गोली मारकर भाग खड़े हुए। इससे जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं रहा है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के विरोध में वह आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सांैपेंगे और उनसे अपराधी की जल्द गिर तारी की मांग करेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!