शिवपुरी। स्थानीय मानस भवन मेें महिला सशक्तिकरण विभाग शिवपुरी द्वारा गठित शौर्या दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के मु य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिनेन्द्र जैन नेे 200 से अधिक शौर्या दलो के सदस्यों को सबंोधित करते हुये कहा कि शिवपुरी शहर के वार्डो मेें शौर्यादल एक साममुदायिक पहल के तहत जो दल गठित किये गये हैं वो समाज में बाल विवाह, गिरता लिंगानुपात , बालिका शिक्षा , तथा महिलाओं की आत्म रक्षा व घरेलू ंिहसा के संबध में समाज में जागरुकता लाने के लिए प्रयास किये जाने की आवश्यता हैं।
कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी देते हुये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि शौर्या दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें कि दलों के सदस्यों के कार्य व दायित्व व समाज मे सक्रिय सहभागिता के बारे में प्रशिक्षित किया गया जिसमे कि शौर्या दल के 11 सूत्र व किस प्रकार शासकीय योजनाओ को जमीनी स्तर से लाभार्थियो को जोडऩे के लिए सेतू का कार्य करेगें।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा माता के चित्र पर माल्र्याण व दीप प्रज्वलित करके हुयी इसके बाद अतिथ्यिों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने शौर्यादल के सफलता की कहानी को फिल्म दिखाकर दल के सदस्यों को सरल ढंग से समझाया व वार्डो में जो अशिक्षित व पिछड़ा तबका हैं उनके लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा सकती हैं व उन लोगों को विकास की मु य धारा से जोड़ा जा सकता हैं।
कार्यक्रम में एमजेआरएस की संचालिका रंजिता देशपाण्डेय ने कहा कि हर महिला को चाहे वो पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ उसकों कानून एवं महिला अधिकारों की जानकारी होना चाहिये जिससे कि वह महिला अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। साथ ही कहा कि महिला मनुष्य हैं , खरीदने - बेचने की बस्तु नही, दहेज में उसका दाम लगाना अपराध हैं महिलाओ के अधिकारो के खिलाफ हैं हम सब साथ आये , कुरुतिओं के विरुद्ध अपनी आबाज उठाये व बेहतर समाज बनाये।