पुलिस की ड्यूटी कठिन हमे फिट रहना आवश्यक: एसपी कुरैशी

0
शिवपुरी। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना पुलिस कर्मी के लिए बेहद आवश्यक है। और स्वस्थ्य पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकता है। उक्त बात के पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने तथागत फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित पुलिस कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन पर मुख्य अतिथि से आसंदी से कहे।

उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी कठिन है। और हम अपने लिए समय नहीं निकाल पाते। मगर हम फि ट और तंदुरूस्त रहें इसके लिए हमें खुद प्रयास करना होगा । उन्होंने तथागत फ ाउण्डेशन के इस कार्य की सराहना करते हुये संस्थान को शुभकामनायें दी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल एस.पी. आलोक सिंह ने की। और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट बैंक के ए.जी.एम.श्री दिनकर अर्गल, सी.एस.पी. श्री एस.के.एस. तोमर और सिविल सर्जन डा. ए. एल. शर्मा तथा फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री आलोक एम. इन्दौरिया उपस्थित थे।
     
कार्यक्रम का प्रार भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन से हुआ। तथागत फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री आलोक एम. इन्दौरिया कहा कि स्नेह, सेवा और शांति की मूल अवधारणा वाली हमारी संस्था आज शांति और व्यवस्था बनाये रखने वाले हमारे पुलिस बल की स्वास्थ्य सेवा करके अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही है।

हमारा सदैव प्रयास रहेगा कि समय-समय पर हम समाज  के सभी वर्गों को अपनी सेवा उपलब्ध कराते रहें। अध्यक्षीय उद्भोदन में सी.एस.पी. श्री तोमर ने कहा कि तथागत फाउण्डेशन का प्रयास सराहनीय है । जिसने पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण का भव्य आयोजन किया।

पुलिस भी समाज का अंग है। और इंसान है । तथागत फाउण्डेशन ने पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण का वृह्द कार्यक्रम रखा है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी तथागत फाउण्डेशन के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम हम करते रहेंगें। इस कैंप में सभी जांचों के वोन डेंसिटी मशीन के द्वारा हड्डियों की जांच की गई।

       
इस कैंप में स्त्री रोग विशषज्ञ डॉ. नीरजा शर्मा, ह्रदय रोग विशषज्ञ डॉ. पी.एल गुप्ता, हड्डी रोग विशषज्ञ डॉ. ओ.पी. शर्मा, नाक,कान,गलारोग विशषज्ञ डॉ. डी.के. सिरोठिया ,सर्जिकल विशषज्ञ डॉ.पी.के. खरे , दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस.गूर्जर सहित समस्त जांचों के लिए नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री कुरैशी ने समस्त चिकित्सकों को एवं नर्सिंग स्टाफ को तथागत फाउण्डेशन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आर.आई. श्री सिकरवार और धन्यावाद सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई ने किया।

जिला पुलिस बल के लिए आयोजित इस कैंप में श्री ओ.पी. पाण्डेय, दिनेश राठौर, एच.बी.एस.चौहान , राजेन्द्र राठौर ,डॉ. राकेश राठौर, अफसर खान और रंजिता देशपाण्डे , आकाश राठौर , शिशुपाल कुशवाह , दौलत राठौर, जीतू राठौर , राजेन्द्र कुशवाह आदि तथागत फाउण्डेशन के सदस्य उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में 246 मरीजों का परीक्षण किया गया।

जिसमें 186 पुरूष एवं 60 महिला थी। 20 सुगर के मरीज मिले और तीन पुलिस कर्मी हार्ट के मरीज निकले। 60 प्रतिशत लोगों में ऑस्टोपोरोसिस के लक्षण मिले और 15 प्रतिशत पुलिस कर्मी इसी रोग से ग्रसित मिले। शिविर में सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!