बांकड़े मंदिर पर बनाई सुगम यातायात सुविधा

शिवपुरी। शहर से 8 किमी दूर स्थित श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर दिनों दिन श्रद्धालुओं के आगमन की सं या में वृद्धि हो रही है। श्रद्धालुओं की वृद्धि होता देख वहां अव्यवस्थित यातायात को सुगम करने का कार्य यहां कार्यरत दिलीप सिंह चौहान द्वारा गया गया। श्री बांकड़े हनुमान मंदिर महंत गिरिराज जी महारज व डॉ.गिरीश जी महाराज के आदेशानुसार सिद्धेश्वर निवासी दिलीप सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए व्यवस्थित पार्किंग की। दिलीप सिंह चौहान ने यहां देखा कि मंदिर आने वाली महिला-पुरूष व बच्चों को चार पहिया वाहनों के इतर-बितर खड़े होने से निकलने में परेशानी होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने यहां चार पहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग रख दी इसके अलावा दुपहिया वाहनों के लिए भी मार्ग में अलग से व्यवस्था की है। इस सुगम व्यवस्था को देख मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्य में दिलीप सिंह चौहान का साथ कोटा के ग्राम रक्षा समिति के कैप्टन हरिशंकर धाकड़ ने भी दिया जिन्होंने मिलकर इस जनसेवा कार्य में हाथ बंटाया। मंदिर महंत ने भी सुगम यातायत व्यवस्था के लिए दिलीप सिंह चौहान को बधाई दी।