शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डगपीपरी निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है कि वह जब थाने में एक ग्रामीण के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची तो एक सिपाही थानेदार के सामने ही मेरी चोटी पकड़ कर मेरी पिटाई कर दी महिला ने मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसुफ कुर्रेशी को दर्ज कराई शिकायत महिला ने उल्लेख किया है कि वह एक मजदूर महिला है उसे 1 जून को सुबह 11 बजे गांव का मुकेश उर्फ मुक्का अपने खेत पर मजदूरी करने के लिए ले गया था वह मुकेश ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।
जब उसने मुकेश की हरकत का विरोध किया तो मुकेश ने उसकी मारपीट कर दी जब वह मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो वहां सुरेश शर्मा नामक सिपाही ने थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह जादौन के सामने ही उसकी चोटी पकड़ कर उसकी मारपीट कर दी महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपी मुकेश व सिपाही सुरेश के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए।
इनका कहना है
महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे हैं कि सिपाही ने मारपीट की है। मुकेश के ट्रैक्टर से अप्रैल माह में महिला का पति, महिला व एक अन्य युवक घायल हो गया था। जिसमें इन्होंने राजीनामा करते हुए एफ आईआर दर्ज नहीं कराई। उसी मामले में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया तो उस पर आरोप लगाए है।
डीएस जादौन थाना प्रभारी रन्नोद