शिवपुरी। जिले के भोती कस्बे में 16-17 अप्रैल की दर यानी रात रिटायर्ड शिक्षक मनीराम गुप्ता के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले को पूरे 51 दिन बीत गुजर चुके है।
लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है वो न तो चोरो को पकड़ पाई है बल्कि उसके बाद से अन्य चोरी सहित गंभीर वारदातें हो चुकी है। इसके विरोध में मंगलवार को भौँती के व्यापारियो ने सामुहिक रूप से शांतिपूर्वक बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
व्यापारियों का कहनाा है कि थाना प्रभारी भौंती विनायक शुक्ला ने चोरो को पकडऩे का कोई प्रयास नही किया और वे अन्य घटनाओ को भी गंभीरता से नही लेते ऐसे में भौंती में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से बेकार हो गई है।