शिवपुरी। कल सतनवाड़ा क्षेत्र में झिरन्या मंदिर के पास सड़क के किनारे पड़ी मिली लाश की पुलिस ने उमराव सिंह उर्फ सलीम उर्फ पप्पू पुत्र दुल्ली अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी भदूमरा बडौनी जिला दतिया के रूप में की है।
जिसके सिर पर पत्थर की चोटों के गंभीर निशान थे। पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या होना पाया और मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसका पीएम पुलिस द्वारा आज कराया गया।