शिवपुरी। प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित स मान समारोह में शिवपुरी जिले के ऑल इंडिया क्लेट टॉपर आकाश जैन तथा ऑल इंडिया में 8वीं एवं म.प्र. में दूसरी रैंक प्राप्त चितवन शर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राओं को स मानित किया।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के होनहार छात्र-छात्राए इसी प्रकार प्रदेश के साथ-साथ देश में और देश के साथ-साथ विश्व में भी अपना नाम एवं अपने देश का नाम रोशन करें।
उन्होंने शिवपुरी जिले के ऑल इंडिया क्लेट टॉपर आकाश जैन पुत्र विजय कुमार जैन को 20 हजार रूपए की अनुदान राशि का चेक, ऑल इंडिया में 8वीं एवं म.प्र. में दूसरी रैंक प्राप्त चितवन शर्मा पुत्र श्री हरीशचन्द्र शर्मा को 15 हजार रूपए की अनुदान राशि का चेक, कु.स्नेह अग्रवाल पुत्री विष्णु अग्रवाल को 10 हजार रूपए की अनुदान राशि का चेक, कु.रजनी कुशवाह पुत्री जगदीश कुशवाह को 5 हजार रूपए, कु.सुरभी यादव पुत्री सुघरसिंह यादव को 5 हजार रूपए की अनुदान राशि के चेक एवं मेडल प्रदाय किए।
स मान समारोह में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर राजीव दुबे, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, एसडीएम शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह, संस्था के प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव सहित समस्त स्टॉफ, स मानित छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।
इस अवसर पर शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 की छात्रा कु.चारूल धाकड़, कांक्षी जैन एवं भावना प्रजापति द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ अंग्रेजी में वेलकम सॉग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रतिराम धाकड़ ने किया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री अशोक श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन का वाचन कर शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 ने जिले की हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में प्रथम स्थान अशुतोष अरोरा एवं दूसरा स्थान दीपेश जैन ने प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय से क्लेट में पिछले वर्ष अमित सिंघल का ऑल इंडिया रैंक 260 एवं इससे पूर्व इसी विद्यालय के छात्र गोविंद सिंह धाकड़ का आईआईटी में चयन एवं अन्य विद्यार्थी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल हुए है।
प्रदेश का एक मात्र शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी है, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉ.रतिराम धाकड़ द्वारा इंग्लिश एशोसिएशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी एवं व्यवहारिक इंग्लिश का नि:शुल्क अध्ययन कराया गया है। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष स पन्न कराया जाता है। विद्यालय में एनसीसी की तीन विंग संचालित है।
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम का संचालन मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना गायन किया गया।