कृषि विज्ञान मेला: कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश की विदेशों में भी सराहना-यशोधरा

शिवपुरी। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी प्रदेश की सराहना हो रही है। प्रदेश के किसानों की मेहनत एवं राज्य सरकार की किसान हितेशी योजनाओं का लाभ लेकर किसान कृषि के क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक उत्पादन ले रहे है।

प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने उक्त आशय के विचार कृषि महोत्सव के तहत ग्राम पिपरसमां में कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला के शुभारंभ अवसर पर मु य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि लेने वाले एवं नवाचार करने वाले कृषको तथा कृषि रथ में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कृषि मेले के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मु यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चाहते है कि कृषि लाभ का धंधा बनें। इसके लिए प्रदेश के कृषकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।

किसानों खेती के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी का उपयोग कर अधिक उत्पादन ले, इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों के माध्यम से जानकारियां प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के ऐसे मु यमंत्री है जिन्होंने किसानों के हित की बात सोची और किसानों के हित में अनेको ऐतिहासिक निर्णय लिए। जिससे वे कृषि के क्षेत्र में बेहतर उत्पादन ले सके और कृषि लाभ का धंधा बन सके।

धान के क्षेत्र में प्रदेश पंजाब से भी आगे
उन्होंने कहा कि आज से चार वर्ष पूर्व देश में देहरादून के वासमति चावल को बेहतर माना जाता था, लेकिन आज प्रदेश में धान की बेहतर पैदावार हो रही है। इसके पीछे प्रदेश के मु यमंत्री की सोच एवं किसानों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाए एवं पानी का समुचित प्रबंधन है।