प्रोफेसर सीपी सिकरवार नहीं रहे: शोकमग्न शिवपुरी

प्रो. चंद्रपाल सिंह सिकरवार
शिवपुरी। अविवाहित रहते हुए शिवपुरी को अपने जीवन के 49 साल देने वाले देवतुल्य प्रोफेसर सीपी सिकरवार नहीं रहे। 2 साल लम्बी बीमारी के बाद आज शाम 6:45 मिनिट पर उन्होंने अपनी देह त्याग दी।

उनके छात्र रहे डॉ. ऐ.के.मिश्रा ने बताया कि सर का स्वास्थ्य पिछले 2 साल से खराब चल रहा था आज सर ने अपने पैतृक निवास गणेशपुरा मुरैना में अपनी अंतिम सांस ली है। उनका दाह संस्कार मुरैना के शमशान घाट में सुबह 9 बजे किया जाऐगा।

याद दिलाने की जरूरत नहीं कि प्रोफेसर चन्द्रपाल सिंह सिकरवार शिवपुरी के पीजी कॉलेज में अग्रेंजी सहित्य के प्रोफेसर थे। वे आजीवन अवविवाहित रहे। उन्होंने 49 साल तक शिवपुरी में हर तबके के बच्चे को पढाया है। सर अपनी पूरी सैलरी गरीब बच्चो की फीस भरने और किताबों पर खर्च कर ​दिया करते थे।

इस अवसर पर हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि कर्तव्य, त्याग, समर्पण और कौशल की परिभाषाएं शायद उन्हीं को देखकर लिखी गईं होंगी। हम प्रो. सिकरवार के चरणों में कोटि कोटि वंदन करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

ऊँ शांति—शांति—शांति

प्रो. चंद्रपाल सिंह सिकरवार अपने जीवन के अंतिम दिनों में