रेत से भरे ओवरलोड डम्फर पुलिस ने पकड़े

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत आने वाले फोरलेन पर बीती सुबह आधा दर्जन ओवरलोड ड फरों की धरपकड़ कर पुलिस थाना देहात ने थाना परिसर में रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक इन ड फर व ड फर चालकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार ड फर क्रमांक यू.पी.93 एटी 1978, यू.पी.93 ए.टी.0756, यू.पी.93 टीएम 3790, यू.पी.93 एटी 6691, यू.पी.93 एटी 1921, एमपी 33 बी 3600 क्रमांकों के ड फर जिले के बाहर से रेत का ओवरलोड़ भरकर शहर में विक्रय करने के लिए आ रहे थे। तभी देहात थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान इन ड फरों को जांचा और इनके कागजातो को देखा जिस पर रॉयल्टी रसीद नहीं पाई गई। यह देख इन सभी ड फरों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर इन्हें थाना परिसर में रखवा दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने इस कार्यवाही को खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है हालांकि पुलिस इन पर ओवरलोड की कार्यवाही अपने स्तर पर कर सकती थी लेकिन आज दिनांक तक इन ड फर व ड फर चालकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करती है। वहीं बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस और ड फर चालकों व मालिकों से सांठगांठ करने की फिराक में है हालांकि अभी मामला सेट नहीं हुआ इसलिए कार्यवाही नहीं की गई।