जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग पर दिवस पर 79 हजार लोगों ने किया योग

0
शिवपुरी 21 जून 2015/ प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश सहित शिवपुरी जिले में भी आज प्रात: 6.30 बजे से प्रात: 7.37 बजे तक जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सामूहिक योग के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 79 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर योग किया।

जिला स्तरीय योग का मु य कार्यक्रम जिला मु यालय पर स्थित तात्याटोपे स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) शिवपुरी में आज प्रात: स पन्न हुआ। जिसमें समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, गैरशासकीय संस्थाओं के सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, एनसीसी की क्रेडिटो एवं छात्र-छात्राओं लगभग साढ़े पांच हजार ने भाग लेकर योग की विभिन्न क्रियाएं की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुर्रेशी, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी योग की विभिन्न मुद्राए एवं आसन किए।

योग की विभिन्न आसन योगगुरू श्री रघुवीर पाराशर एवं मंगलम् योग प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों ने स पन्न कराई। जिसमें प्रार्थना, शिथिलीकरण के अ यास, योगासन के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अद्र्ध उश्ररासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंधनासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभांति क्रिया, अनुलोम-विलोम प्राणायम, भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान की क्रियाएं की गई।

मु य  कार्यक्रम में राजपथ दिल्ली से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व योग दिवस के संबंध में अपना उद्बोधन रेडियो से प्रसारित कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रथम अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया है।

उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग योग यास को अपने दिनचर्या में शामिल करे। उन्होंने कहा कि जहां योग से विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है। वहीं हमारा शरीर निरोगी रहता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को हर साल योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!