5 सौ वर्ष पुराने पेडो का काटा जा रहा है, आम रास्ते को हडपने के लिए

0
शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से शहर से लगभग 10 किमी दूर झांसी रोड़ से होकर ग्राम कोटा की ओर जाने वाले मार्ग में इन दिनों एक किसान द्वारा हरे-भरे वर्षो पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है। जब इस किसान को स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा ऐसा करने से रोका जाता है तो यह बलपूर्वक उन्हें दुत्कार कर भगा देता है और इन हरे-भरे पेड़ो को कटाकर मु य सरकार जमीन को हड़पने की नीति बना रहा है।

बताया जाता है कि किसान अपने मंसूबों को पूरा करने के नाम पर सरकारी जमीन को हड़पकर भू-माफिया बनने की तैयारी में है और खाली पड़ी इस भूमि को कब्जाने के प्रयास में है। लेकिन कुछ जागरूक नागरिकों ने इस किसान के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है।

जिसमें ग्राम रक्षा समिति के कैप्टन हरिशंकर धाकड़ ने उक्त हरे-भरे पेड़ों को काटने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोटा में किसान जगदीश सिंह सरदार द्वारा अपने खेत की मेढ़ किनारे खड़े सरकारी जमीन के पेड़ो कटाई करा रहे है। जब कुछ ग्रामवासियों ने इन्हें ऐसा करने से रोका तो इन्होंने अपनी दबंगाई दिखाई और ग्रामवासियों को ही दुत्कार कर भगा दिया।

ऐेसे में इस गंभीर मामले को लेकर ग्राम कोटा में ग्राम रक्षा समिति के कैप्टन हरिशंकर धाकड़ को यह कतई बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने मय कटे हुए पेड़ो ंकी तस्वीरें लेकर और सरकारी ाूमि पर खड़े वृक्षों के कागजी दस्तावेज लेकर जिला प्रशासन को शिकायत की।

यहां पटवारी हल्का नं.67 राजस्व निरीक्षक मण्डल नं.02 सर्वे क्रमांक 161 की मेढ़ से अन्य लोगों का आम रास्ता है और इस मार्ग पर कई हरे-भरे पेड़ खड़े है लेकिन यहां सरदार जगदीश सिंह ने अपनी मनमानी करते हुए सरकारी भूमि के पेड़ों पर अपना कब्जा जताया और काटने की बात कही लेकिन वह यह भूल गए सरकारी जमीन के पेड़ों को काटना कानूनन जुर्म है।

बताया जाता है कि ऐसे में यहां सरकारी ाूमि पर खड़े पेड़ों के काटने और अन्य रिक्त पड़ी भूमि पर कब्जा करने की नीयत से सरदार द्वारा यह कार्य किया जा रहा है यहां बताया गया है कि किसान बनकर यह सरदार ाू माफिया बनना चाहता है इसीलिए मु य सरकारी जमीनों को कब्जा कर उस पर अपना बेजा हक जताने और कागजी दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उसे हड़पने की मंशा बनाए हुए है।

इस मामले में ग्राम रक्षा समिति कैप्टन हरिशंकर धाकड़ ने जिला प्रशासन को की शिकायत में उक्त किसान के विरूद्ध निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है-
जनसुनवाई के दौरान जगदीश सिंह ने जो आवेदन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को दिया था उसकी जांच मैंने की है जांच में मैंने  ग्राम रक्षा समिति के कैप्टन हरिशंकर धाकड़ के भी बयान लिए है मामला अपर आयुक्त ग्वालियर के यहां विचाराधीन है इसलिए फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, जहां तक पद के दुरूपयोग का सवाल है तो ऐसा जांच में नहीं लगता।
के.डी.लकड़ा
एएसआई, थाना देहात, शिवपुरी

जगदीश सिंह द्वारा परंपरागत बने रास्ते को अपने कृषि कार्य के लिए जोत दिया गया है इससे आम आदमी परेशान है इस संबंध में पहले भी पुलिस एवं जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है जिसके आधार पर कार्यवाहियां चल रही है। जगदीश और उसके सहयोगी छोटे कायस्थकारों को प्रताडि़त करके यहां से पलायन करवाने की जुगत में है उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। जो आरोप मुझ पर लगाए गए है वह तो अपने आप सामने आ जाऐंगें लेकिन पिछले कई वर्षोँ में जगदीश सिंह और उसके सहयोगी तमाम आपराधिक मामलों में संलिप्त है जिसका रिकॉर्ड पुलिस में है।
हरिशंकर धाकड़
कैप्टन, ग्राम रक्षा समिति, कोटा, शिवपुरी

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!