शिवपुरी। करैरा के नवागंतुक एसडीओपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत बीती रात दिनारा पुलिस ने कैलाश ढाबे के पीछे चल रहे एक जुए के फड़ पर दबिश देकर जुआरीयों को गिर तार किया है।
बताया गया है कि धीरेन्द्र पुत्र भगवत कोली, राजेश पुत्र मथुरा परिहार, कमलकिशोर पुत्र मनीराम कोली व प्रदीप पुत्र रामकिशन साहू निवासीगण करैरा को पुलिस ने जुआ खेलते गिर तार किया है।
पुलिस ने जुआरियों के पास से 38 हजार 240 रुपये की राशि, ताश की गड्डी सहित दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं हैं। पुलिस ने सभी जुआरिओं के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा सहित एएसआई नत्थाराम राजौरिया, प्रआ. हरदयाल लोधी,देवलाल कोली, हिमांशु चतुर्वेदी, इंदल सिंह भदौरिया, सैनिक धर्मपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।