पुरानी रंजिश भुनाने तीन को फंसा दिया 307 मेंं, ओरीजनल आरोपी ट्रेस

0
शिवपुरी। शहर के फिजीकल क्षेत्र स्थित सईषपुरा झींगूरा में दो दिन पूर्व बदमाशों के दो गुटो में हुई मारपीट व हत्या के प्र्रयास के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिर तार कर लिया है। 

गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में चाकू से घायल हुए शहर के शातिर व आदतन अपराधी राकेश उर्फ लल्लू (26)पुत्र हरिशकंर परिहार ने पुरानी रंजिश होने के चलते जूली मेहतर, रवि जाटव व जीतू खटीक सहित दो अन्य लोगो के नाम झूठे पुलिस एफआईआर में दर्ज कराए थे। 

जबकि घटना को अंजाम किसी और बदमाशों ने दिया था। बाद में जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो मामला उल्टा निकला और पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले सही तीन अपराधियों राकेश शाक्य, जगराम कोली व गजेन्द्र कोली को गिर तार कर उनके कब्जे से घायल पर हमला करने वाला बका भी बरामद कर लिया है। 

इस पूरे मामले को एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी  ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी आलोक सिंह व एसडीओपी एसकेएस तोमर को निर्देश दिए थे जिस पर से दोनो अधिकारियों के मार्गदर्शन में फिजीकल चौकी प्रभारी डॉ जय सिंह यादव ने अपनी पुिलस टीम एएसआई मुरारी यादव, हवलदार शशिकांत मौर्य, आरक्षक केशव, भोले सिंह तथा हर्ष झा के साथ घटना होने के 24 घंटे के अंदर ट्रैस कर लिया। 

एएसपी आलोक सिंह ने इस पूरे मामले को ट्रैस करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रूपए का इ्र्रनाम देने की घोषणा की है।

घायल बदमाश ने गोली मारने की लिखाई थी रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश लल्लू परिहार ने पुलिस को दिए बयान में खुद में तीन युवको द्वारा गोली मारना बताया था जबकि डॉक्टर द्वारा किए गए मेडीकल में यह बात अपुष्ट निकली और घटना में किसी धारधार हथियार का इस्तेमाल होना सामने आया। पुलिस द्वारा जब पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की गई तो घायल ने खुद के साथ हुई घटना में दूसरों कों फंसाने के लिए पुलिस को गलत जानकारी दी थी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!