शिवपरी। पोहरी विकासखंड क्षेत्र के लोगों को सामान्य एवं गहन चिकित्सा इलाज के लिए अब जिला अस्पताल व अन्य बडे शहरों के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र के करीब सवा लाख लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर चकराना रोड की दस बीघा भूमि पर 30 बिस्तरों वाले सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।
जिसके सितंबर 2015 तक पूरा होने की संभावना है। पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण होगा, जबकि 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से अस्पताल परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल तथा स्टाफ के निवास का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि विकासखंड क्षेत्र में 30 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की मांग क्षेत्र की जनता लगाता करती चली आ रही थी, जिसके निर्माण कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था। क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती की पहल पर अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2013 के सितंबर माह में की गई थी, जिसके वर्ष 2015 के माह सितंबर तक पूरा होने की संभावना है।
अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने से ना केवल पोहरी क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगाए बल्कि गंभीर इलाज के लिए भी उन्हें शिवपुरी तथा ग्वालियर तक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
सर्व सुविधायुक्त अस्पताल में इनका होगा निर्माण
30 बिस्तरों वाले अस्पताल के ग्राउंड लोर पर एक पोर्च, प्रवेश हॉल, रिसेप्शन रूम, रै प, डॉ. रूम, पूछताछ कक्ष, एक्सरे रूम, परीक्षण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, ऑपरेशन थियेटर, प्रयोगशाला कक्ष, नर्स डयूटी रूम, पीडियाट्रिक केयर रूम, दवा वितरण कक्ष, पेशेंट प्रिमेशन रूम, मरीज भर्ती हॉल दो तथा लेडीज व जेन्ट्स के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
जबकि अस्पताल के प्रथम लोर पर वेटिंग रूम, नर्सिंग रूम, मरीज भर्ती हॉल चार, डॉ. रूम, तथा लेडीज, जेन्ट्स आदि के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। कार्य पूर्ण होते ही क्षेत्रीय लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कमी रहती है तो उसे भी पूरा किया जाएगा।